बस्ती, अक्टूबर 14 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के 270 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) पर सोमवार को ताले लटके रहे। यहां कार्य करने वाले कम्युनिटी हेल्थ आफिसर्स (सीएचओ) ने मानदेय सहित अन्य भुगतान नहीं होने से नाराज होकर काम ठप कर दिया। सेंटर पर आने वाले मरीज निराश होकर वापस लौट गए। उनके संगठन ने मानदेय का भुगतान नहीं होने की दशा में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। सीएमओ कार्यालय पहुंचकर सीएचओ ने धरना दिया और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसोसिएशन ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स जिला इकाई बस्ती के अध्यक्ष प्रवेश पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के तहत पीएचसी पर सीएचओ की तैनाती की गई है। ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था की सीएचओ रीढ़ बने हुए हैं। विभाग की ओर से उनकी लगातार उपेक्षा की जा रही है। जुलाई से अब त...