पलामू, फरवरी 23 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में खुलने के कुछ ही दिनों के भीतर सुविधाओं में कटौती से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आवश्यक सेवाओं के अभाव में बाजार सह मुख्यालय स्थित सेंटर में उपचार के लिए आने वाले सैकड़ों मरीजों को इलाज के लिए दूसरे अस्पतालों या निजी केन्द्रों पर भटकना पड़ रहा है। इस संबंध में लैब टेक्नीशियन बसंत पासवान ने बताया कि छह माह से बेकार पड़े रक्त जांच की आधुनिक मशीन के लिए कई बार डिमांड के बाद किट तो उपलब्ध कराया गया है। किंतु रक्त जांच के अलावा अन्य जांच के लिए किट उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को मशीन का अपेक्षित लाभ नहीं मिल रहा है। ईसीजी मशीन की उपलब्धता के सवाल पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतिष कुमार ने कहा कि...