मुजफ्फरपुर, फरवरी 13 -- मुजफ्फरपुर। मृत्युंजय सूबे समेत देश के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर क्रिटिकल केयर यूनिट बनाई जाएगी। गैर संचारी रोगों के इलाज के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने नया दिशा निर्देश जारी किया है। यह दिशा निर्देश वर्ष 2030 तक के लिए है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर शुगर और बीपी के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए क्रिटिकल केयर यूनिट खोली जाएगी। जिला एनसीडीओ डॉ नवीन कुमार ने बताया कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर सीसीयू खुलने से गंभीर मरीजों के इलाज में सहूलियत मिलेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने गैर संचारी रोग के इलाज से जुड़े कई दिशा निर्देश सभी राज्यों को भेजे हैं। क्रिटिकल केयर यूनिट में रहेंगे सभी उपकरण हेल्थ एंड वेलेनस सेंटर पर बनने वाली क्रिटिकल केयर यूनिट पर सभी तरह के उपकरण रहेंगे। यहां मर...