मोतिहारी, दिसम्बर 11 -- मोतिहारी, नि.प्र.। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ताजपुर स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के निरीक्षण के दौरान वहां की चिकित्सकीय सुविधाओं की जानकारी ली। वेलनेस सेंटर की साफ-सफाई, मेडिकल सुविधा और दवाओं की उपलब्धता, निःशुल्क टीकाकरण आदि के बारे में चिकित्सक से बातचीत की। मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद लाभुकों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि यहां आनेवाले मरीजों को इलाज में किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका ख्याल रखें। सेंटर से जुड़ने वाली सड़क का चौड़ीकरण कराने की बात भी उन्होंने कही। सीएम गुरुवार को केसरिया में निर्माणाधीन टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर समेत कई योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने उच्च माध्यमिक विद्यालय, ताजपुर के मैदान में लगे स्टॉलों का निरीक्षण किया। वहां मौजूद ग्रामवासियो...