जमुई, अक्टूबर 13 -- झाझा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के केशोपुर पंचायत अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर केवल नाम का अस्पताल बनकर रह गया है। सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को यहां प्राथमिक उपचार तक नहीं मिल पाता। अस्पताल में दो एएनएम और एक सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता तैनात हैं। जिसकी ड्यूटी सप्ताह में तीन दिन है। बांकी दिन यह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर एएनएम के सहारे संचालित की जाती है। अगर एएनएम टीकाकरण या मीटिंग में होती है तो ऐसी स्थिति में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बंद रहता है। यहां इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। पुरानी इमारत की जगह अब नई बिल्डिंग बन चुकी है। इसके बावजूद अस्पताल की स्थिति नहीं बदली। अस्पताल मुख्य सड़क किनारे गांव में अवस्थित है। सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक कर्मियों को ड्यूटी पर रहना होता है, लेकिन मरीजों को कोई सुविधा नहीं मिलत...