सीतामढ़ी, जून 24 -- सीतामढ़ी, हमारे प्रतिनिधि। समाहरणालय के सभा कक्ष में विभागीय कार्यों की समीक्षा को लेकर सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। डीडीसी संदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान जिले में संचालित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, आधारभूत संरचना, पुल एवं पथ निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, विद्युत प्रमंडल, भवन निर्माण विभाग, बुडको, ब्रेडा, राष्ट्रीय उच्च पथ, पर्यटन एवं ई-किसान भवन सहित अन्य तकनीकी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। डीडीसी ने योजनाओं की प्रगति में आ रही बाधाओं को चिह्नित कर शीघ्र निष्पादन को लेकर समन्वय स्थापित करने को कहा। योजनाओं के लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश उन्होंने दिया। जिले में 767 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निर्माण किया जाना...