मुंगेर, जून 18 -- मुंगेर, एक संवाददाता। मंगलवार को सदर प्रखंड अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी), चड़ौन का प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुशील कुमार झा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र की साफ-सफाई, दवा भंडारण, पंजी संधारण और कर्मियों की उपस्थिति की गहन जांच की। निरीक्षण के क्रम में डॉ. झा ने पाया कि, चिकित्सिका डॉ. सुनीता कुमारी बिना सूचना के अनुपस्थित थीं। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने डॉ. सुनीता का एक दिन का मानदेय काटने का निर्देश दिया तथा उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा। मौके पर डॉ झा ने स्पष्ट किया कि, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कार्यरत कर्मियों की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित होनी चाहिए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि, सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में अनुशासन अत्यंत आवश्यक ह...