लखनऊ, जून 4 -- स्वास्थ्य विभाग-स्मार्ट सिटी मिलकर काम करेंगे मरीजों को उपलब्ध कराई जाएंगी सुविधाएं लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अब हेल्थ एंड वेलनेस का पता लगाने में मरीजों की दिक्कतें दूर होंगी। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को गूगल मैप से जोड़ा जाएगा। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग व स्मार्ट सिटी मिलकर काम करेंगे। राजधानी में 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर है। इन सेंटरों का मकसद घर के आस-पास मरीजों को सर्दी-जुकाम, बुखार, डायरिया आदि बीमारी का इलाज मुहैया कराना है। बच्चों का टीकाकरण, मलेरिया, डेंगू, पल्स पोलियो अभियान को रफ्तार देना है। इसके लिए गली-मोहल्लों में सेंटर खोले गए हैं। यहां मरीजों को मुफ्त डॉक्टर की सलाह, दवा व जांच की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि सेंटरों की गूगल मैपिंग कराई जा रही है। मरीज या तीमारदार गूगल पर इ...