मुंगेर, सितम्बर 25 -- मुंगेर, निज संवाददाता । राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मुंगेर जिला को उपलब्ध कराए गए 80 सीएचओ में से 75 सीएचओ ने बुधवार तक योगदान कर लिया है। जिला में 75 सीएचओ नियुक्त होने के बाद 138 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर नियमित रूप से सीएचओ कार्य कर सकेंगी। उक्त जानकारी जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक फैजान आलम अशरफी ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य द्वारा जिले के लिए 80 सीएचओ की नियुक्ति की गयी है। इनमें से 75 सीएचओ योगदान कर चुके हैं। योगदान करने वाले सभी सीएचओं राज्य द्वारा आवंटित एचडब्ल्यूसी में काम करेगी। उन्होंने बताया कि जिला 180 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर संचालित है। इसमें से 138 एचडब्लूसी पर स्थायी सीएचओ की तैनाती हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...