लखनऊ, दिसम्बर 15 -- राजधानी में खुले 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के संचालन पर खतरा मंडरा रहा है। स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अफसरों की हीलाहवाली का खामियाजा सेंटर के भवन स्वामियों को भुगतना पड़ रहा है। गुजरे छह माह से भवन स्वामियों को किराया नहीं मिला। बिजली का बिल भी बकाया हो गया है। सेंटर के भवन स्वामी परेशान हैं। सीएमओ कार्यालय में सुनवाई न होने से निराश भवन स्वामियों ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। सीएमओ ने नगर निगम के जरिये भुगतान किए जाने की बात कही। मलिन बस्ती के लोगों को घर के निकट इलाज मुहैया कराने के लिए लखनऊ में 108 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन किया जा रहा है। इनमें ओपीडी का संचालन हो रहा है। टीकाकरण व दूसरी योजनाओं का संचालन हो रहा है। नेशनल हेल्थ मिशन के बजट से भवन स्वामियों को किराया व बि...