पूर्णिया, दिसम्बर 25 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर थाना क्षेत्र के चांदपुर भंगहा पंचायत स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मंगलवार को जांच के लिए दिल्ली स्थित सेंट्रल कार्यालय से आए पर्यवेक्षक से मिलकर स्थानीय ग्रामीणों और सामाजिक प्रतिनिधियों ने अस्पताल की समस्याओं से अवगत कराया तथा सुविधाएं बढ़ाने की मांग की। श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के जिला प्रबंधक बसंत यादव के नेतृत्व में समिति प्रतिनिधि ललटू कुमार, प्रभात यादव उर्फ लालू, विमल कुमार, ललन यादव, पंकज यादव, परमेश्वरी दास, उमेश भारती, भूपेंद्र राम, उमाकांत यादव, ब्रह्मदेव यादव, महेश्वरी ऋषिदेव, राजेश्वर ऋषिदेव सहित अन्य ग्रामीणों ने पर्यवेक्षक को लिखित आवेदन सौंपा। ग्रामीणों की प्रमुख मांगों में अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने, 24 घंटे आपातकालीन सेवा शुरू करने, बंद पड़ी लैब सेव...