लखीसराय, जुलाई 18 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के सभागार में गुरुवार को सीएस डा. बीपी सिन्हा के अध्यक्षता में तीन प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा, रामगढ़ चौक एवं पिपरिया के अंतर्गत संचालित सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का समीक्षा बैठक हुई। जिसमें शामिल सभी केंद्र के सीएचओ सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी को अपने संबंधित क्षेत्र के मरीज को केंद्र पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सीएस ने बताया कि डीपीसी सुनील शर्मा के माध्यम से पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से केंद्र में टेलीमेडिसिन सेवा की स्थिति, दवा की उपलब्धता, पैथोलॉजी जांच की स्थिति, भव्या पोर्टल पर ओपीडी की इंट्री, स्कैन एवं शेयर की प्रगति, इन्क्वास प्रमाणीकरण की तैयारी, पोषण पुनर्वास केंद्र में रेफर किए गए बच्चों की स...