खगडि़या, अप्रैल 20 -- हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मूल्यांकन करने पहुंची राज्यस्तरीय टीम फ्लायर/बॉटम:::::: हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का मूल्यांकन करने पहुंची राज्यस्तरीय टीम जिले के सरैया व सोंडीहा में टीम ने किया मूल्यांकन गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर किया जा रहा है प्रयास खगड़िया, नगर संवाददाता। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने और पंचायत स्तर तक लोगों की गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अब पंचायत स्तर तक के स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर बनाते हुए उन्हें राष्ट्रीय क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड (एएनक्यूएस) सर्टिफिकेट दिलाने की तैयारी की जा रही है। जिसमें यूएनएफपीए एवं पिरामल फाउंडेशन द्वारा सहयोग किया जा रहा है। इसी क्रम में राज्यस्त...