किशनगंज, अप्रैल 16 -- किशनगंज। जिले के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। एचडब्ल्यूसी में सोमवार एवं मंगलवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मेला का उद्देश्य अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। इस मेले में गैर-संचारी रोगों की जांच, उपचार और जागरूकता पर विशेष जोर दिया गया। गैर-संचारी रोग, जैसे हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, कैंसर और फेफड़ों की बीमारियां, जिले में तेजी से बढ़ रही हैं। इन्हें समय पर पहचान कर रोका जा सकता है, लेकिन ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में इन बीमारियों को लेकर जागरूकता की कमी बनी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य मेले में निःशुल्क जांच शिविर लगाए गए, जहां ब्लड प्रेशर, शुगर, कोलेस्ट्रॉल और कैंसर स्क्रीनिंग जैसी सेवाएं दी गईं। सिविल सर्...