जहानाबाद, जून 21 -- अरवल, निज संवाददाता जिले में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस बार सदर प्रखंड के विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रामपुर चार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अश्विनी कुमार तथा सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी नेमत आजम द्वारा ग्रामीणों के साथ योगा किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं रामनगर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित बेलखरा और शहर तेलपा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा योग के दौरान बताया गया कि योग सिर्फ शारीरिक व्यायाम नहीं है बल्कि यह आत्म-जागरूकता, मानसिक स्पष्टता, भावनात्मक संतुलन और आध्यात्मिक विकास के लिए काफी फायदेमंद है। योग के दौरान मरीज, कर्मी भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन...