लखीसराय, अप्रैल 25 -- चानन, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के जानकीडीह बेलदरिया स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में एनक्यूएएस यानी राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रमाणीकरण मानक की राज्य स्तरीय टीम द्वारा गुरूवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में राज्यस्तरीय टीम के सदस्य डी.सी.क्यू ए डीएचएस जमुई के डॉ. तविा हैयात, रामी भारती, रौान कुमार एवं लखीसराय के डीएचएस गुलान कुमार द्वारा सभी तरह के फाइलों का अवलोकन किया गया। चानन प्रभारी चिकत्सिा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार के मौजूदगी में टीम के सदस्यों द्वारा हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व संबंधित लेखा-पंजी, रजस्टिर , साफ -सफाई की जांच पड़ताल किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पीपीटी और एनक्यूएएस की चेकलस्टि के माध्यम से केन्द्र में संचालित कार्यो की जानकारी दी गई। टीम क...