कटिहार, मई 14 -- कटिहार, एक संवाददाता । बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय 15 मई को 20करोड़ 74 लाख की लागत से बनने वाले एक सीएचसी और 35 हेल्थ और वेलनेंस सेंटर का निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम फलका के दरमाही गांव में है। यहां पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। यही से जिले के विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में बनने एक सीएचसी और 35 हेल्थ और वेलनेंस सेंटर के भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि बताया कि अमदाबाद प्रखंड का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जगह पर अब सीएचसी यानि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जायेगा। इस केंद्र के भवन का निर्माण कार्य का शिलान्यास स्वास्थ्य मंत्री द्वारा किया जायेगा। 15 मई को स्वास्थ्य मंत्री म...