वरिष्ठ संवाददाता, सितम्बर 14 -- Fake Health Insurance: यूपी के गोरखपुर के तारामंडल और बस्ती में स्थित डिसेंट हॉस्पिटल में फर्जी हेल्थ इंश्योरेंस की जांच कर रही पुलिस को चार और नर्सिंग होम के खिलाफ सबूत मिले हैं। डिसेंट के मैनेजर की गिरफ्तारी के बाद मिले कंप्यूटर से चार अलग-अलग नर्सिंग होमों के मेल मिले हैं, जिसके लिए इंश्योरेंस के लिए दस्तावेज भेजे गए हैं। यह भी पता चला है कि कंप्यूटर से डाटा डिलीट करके सबूत मिटाने की भी कोशिश की गई है। हालांकि, पुलिस ने कुछ फाइलों को रिकवर करा लिया है और कई रिकवर किए जा रहे हैं। खबर है कि पुलिस जल्द अन्य नर्सिंग होमों पर भी कार्रवाई कर सकती है। दरअसल, बजाज आलियांस फाइनेंस कंपनी ने पुलिस में शिकायत की थी कि दिल्ली के रहने वाले सत्यदीप के नाम पर फर्जी तरीके से एक लाख 80 हजार रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस का भु...