गोरखपुर, सितम्बर 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम की जालसाजी के मामले में पुलिस को तीन बीमा कंपनियों ने संदिग्ध मरीजों के नाम उपलब्ध कराए हैं। पुलिस इन संदिग्ध मरीजों का ब्योरा जुटा रही है, ताकि यह पुष्ट हो सके कि इनके नाम पर किन-किन अस्पतालों में फर्जीवाड़ा हुआ है। अब तक की जांच में तीन अस्पतालों में से उमंग और पुष्पांजलि अस्पतालों के संचालक फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं। पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि डिसेंट हॉस्पिटल के मैनेजर के कंप्यूटर से कई अन्य नर्सिंग होमों के दस्तावेज मिले हैं, जिनसे फर्जी क्लेम किए गए थे। कंप्यूटर से डेटा डिलीट कर सबूत मिटाने की कोशिश की गई थी, लेकिन साइबर सेल की तकनीकी टीम ने कई फाइलों को रिकवर कर लिया है। पुलिस ने डिसेंट हॉस्पिटल के संचालकों समेत कई लोगों को गिरफ...