मेरठ, मई 13 -- हेल्थ इंश्योरेंस के नाम पर युवक से ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित के मुताबिक आरोपी ने खुद को इंश्योरेंस कंपनी से बताते हुए एक स्कीम बताई थी। झांसे में लेकर क्रेडिट कार्ड से 49,925 हजार रुपये उड़ा दिए। फर्जीवाड़ा सामने आने पर पीड़ित ने इंचौली थाने में शिकायत दी। जानकारी के मुताबिक इंचौली ग्राम नगली आजमाबाद निवासी ललित कुमार ने बतया कि 10 मई को उनके पास एक कॉल आए। कॉलर ने खुद को हेल्थ इंश्योरेंस को ब्रोकर बताए हुए एक पॉलिसी के बारे में बताया। पीड़ित का आरोप है कि उक्त व्यक्ति ने मेडिकल पॉलिसी दिलाने का झांसा देकर उसके खाते से ऑनलाइन 49,925 रुपये ट्रांसफर कर लिए। इसके बाद उन्हें फर्जीवाड़े का पता चला। इंचौली थाना प्रभारी सुबोध कुमार सक्सेना का कहना हैं कि धोखाघड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...