मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 15 -- बिहार के आठ जिले आयोडीन की कमी के एंडेमिक जोन में हैं। इन जिलों में मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, बेगूसराय, पूर्वी और पश्चिम चंपारण, दरभंगा, कटिहार और मधुबनी शामिल हैं। एंडेमिक जोन का मतलब जहां किसी खास बीमारी के मरीजों की संख्या ज्यादा हो। इन जिलों में स्वास्थ्य विभाग विशेष अभियान चलाकर आयोडीन की कमी पर सर्वे कराएगा। सर्वे की जिम्मेदारी पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल को दी गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इन जिलों को पत्र लिखकर इसका निर्देश दिया है। इसके अलावा 21 अक्टूबर को सभी जिलों में आयोडीन की कमी दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान 27 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान सभी अस्पतालों में मरीजों को आयोडीन की कमी से होने वाली बीमारियों के बचाव के बारे में बताया जाएगा। बता दें, आठ जिलों में चलने वाले अभियान पर चार...