लखनऊ, अक्टूबर 29 -- ब्रेन स्ट्रोक किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। लेकिन डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीजों को अधिक संजीदा रहने की जरूरत है। इन मरीजों को ब्रेन स्ट्रोक का खतरा अधिक रहता है। यह सलाह केजीएमयू न्यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. राजेश वर्मा ने दी। वह बुधवार को केजीएमयू न्यूरोलॉजी विभाग की ओपीडी में स्ट्रोक जागरुकता पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। डॉ. राजेश वर्मा ने कहा कि स्ट्रोक में मरीज का एक तरफ का चेहरा टेढ़ा हो जाता है और एक तरफ का अंग काम करना कम कर देता है। चलने पर मरीज लड़खड़ाने लगता है। ऐसी दशा में मरीज को तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि समय पर इलाज से स्ट्रोक के जोखिम पर काफी हद तक काबू पाया जा सकता है। इस मौके पर बड़ी संख्या में मरीज मौजूद रहें। न्यूरोलॉजी विभाग के डॉ. इमरान रिजवी ने कहा कि नियमित त...