नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- 'विकसित भारत 2047' के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को ध्यान में रखते हुए मेडवेज हेल्थ फाउंडेशन ने दिल्ली में 'हेल्थकेयर होराइजन 2.0' सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में देश भर के डॉक्टर, पॉलिसी मेकर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स शामिल हुए। सभी विशेषज्ञों ने प्रिवेंटिव केयर, महिलाओं को स्वास्थ्य जांच के लिए प्रेरित करने और सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।एचपीवी वैक्सीन और शुरुआती जांच सम्मेलन के पहले सेशन में डॉक्टरों ने एचपीवी वैक्सीन और शुरुआती जांच को महत्वपूर्ण बताया। यथार्थ सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी के ग्रुप डायरेक्टर डॉ. सुदर्शन डे ने कहा, 'सर्वाइकल कैंसर को वैक्सीन की मदद से रोका जा सकता है।' वहीं, मारेंगो एशिया हॉस्पिटल्स के मेडिकल ऑन्कोलॉजी के ह...