नई दिल्ली, जुलाई 10 -- भारत की दूसरी सबसे बड़ी हॉस्पिटल चेन, मणिपाल हेल्थ एंटरप्राइजेज ने कनाडा की ओंटारियो टीचर्स पेंशन प्लान (OTPP) से सह्याद्री हॉस्पिटल्स का अधिग्रहण कर लिया है। इस डील की कीमत लगभग Rs.6,400 करोड़ (750 मिलियन डॉलर) बताई जा रही है, जो पहले की रिपोर्ट्स से थोड़ी कम है।मणिपाल ने कई प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ा इकनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक इस डील के लिए मणिपाल ने फोर्टिस, एस्टर डीएम हेल्थकेयर और स्वीडन की प्राइवेट इक्विटी फर्म EQT को पीछे छोड़ दिया। मणिपाल को सिंगापुर की टेमासेक और अमेरिका की TPG कैपिटल जैसी कंपनियों का समर्थन प्राप्त है।पश्चिमी भारत में मजबूत होगी मौजूदगी मणिपाल ग्रुप के चेयरमैन रंजन पाई ने कहा कि यह अधिग्रहण पश्चिमी भारत में उनकी मौजूदगी को मजबूत करेगा और अधिक मरीजों को वर्ल्ड क्लास हेल्थकेयर सुविधा दे...