उरई, मई 4 -- उरई, संवाददाता। कौशल विकास मिशन योजना के तहत राजकीय आईटीआई उरई में प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया। ड्रेसर कोर्स प्रशिक्षण लेने वाले छात्र-छात्राओं को रोजगार में अहम भूमिका अदा करेगा। वहीं छात्रों को पाठ्य सामग्री और वर्दी वितरित की गई। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना के अन्तर्गत मिशन में आबद्ध प्रशिक्षण प्रदाता पं. हरगोविन्द मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च सोसायटी द्वारा स्थापित प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा और जिला समन्वयक डॉ नूपुर कश्यप ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। वहीं मुख्य अतिथि सदर विधायक ने उपस्थित प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को तकनीकी ज्ञान होना चाहिए तथा उस के ज्ञान के आधार पर उसे जीवकोपार्जन के लिए व्यवसाय अथवा नौकरी प्राप्त होगी। आज के वर्तमान व्यवसाय के ...