नई दिल्ली, जुलाई 11 -- अरबपति बिजनेस मैन गौतम अडानी (Gautam Adani) अपने बिजनेस को तेजी से विस्तार दे रहे हैं। उन्होंने अब हेल्थकेयर सेक्टर में उतरने का फैसला किया है। अडानी की फैमिली की तरफ से हेल्थकेयर सेक्टर में 60,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। बता दें, शुक्रवार को गौतम अडानी देश के बड़े सर्जन के साथ हो रहे संवाद में बोलते हुए भारत के हेल्थकेयर सेक्टर के लिए समूह के महात्वाकांक्षाओं का प्रकट किया है।क्या बोले गौतम अडानी गौतम अडानी ने इस कार्यक्रम में बोलते हुए कहा है कि भारत में विकलांगता का प्रमुख कारण पीठ का दर्द है। उन्होंने कहा कि भारत रीढ़ की हड्डी की महामारी से जूझ रहा है। अगर हमारे लोग खड़े नहीं हो सकते, तो हम आगे नहीं बढ़ सकते। गौतम अडानी ने कहा कि "Adani Healthcare Temple" से हेल्थकेयर सेक्टर में समूह शुरुआत करेगा। उन्हो...