नई दिल्ली, मई 26 -- दिल्ली के शख्स को डिजिटल अरेस्ट कर 25 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को पुलिस ने बताया कि राहुल वर्मा, शांतनु रिचोरिया (26) और अर्जुन सिंह (25) को पहाड़गंज इलाके के एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों दिल्ली के होटल के कमरों से काम करते थे पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने कहा, महेंद्र जैन ने शिकायत दर्ज कराई कि एक शख्स ने नासिक पुलिस के अपराध शाखा का अधिकारी बन 25 लाख रुपये की ठगी की है। उन्होंने बताया कि 21 मार्च को जैन को एक वीडियो कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने दावा किया कि उनके आधार कार्ड की डिटेल्स का गलत इस्तेमाल धोखाधड़ी वाले बैंक खाते खोलने के लिए किया गया है और यह एक प्रमुख एयरलाइन कंपनी द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा केस है। इसके बाद जैन को क...