संभल, नवम्बर 7 -- बहजोई। जिले में चिकित्सकों की समय से उपस्थिति और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एक नई पहल शुरू की है, जिसका नाम हेलो डॉक्टर, गुड मॉर्निंग रखा गया है। इस पहल के तहत हर सुबह सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सकों से व्हाट्सएप के माध्यम से वीडियो कॉल कर उपस्थिति सुनिश्चित की जा रही है। सीएमओ डॉ तरुण पाठक ने बताया कि वीडियो कॉल के जरिए चिकित्सकों से सीधे संवाद कर गुड मॉर्निंग कहा जाता है, जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि सभी चिकित्सक समय पर अपने कार्यस्थल पर मौजूद हैं या नहीं। इस पहल से स्वास्थ्य केंद्रों में अनुशासन और जवाबदेही दोनों बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि समय से उपस्थिति न केवल मरीजों को बेहतर सेवा प्रदान करेगी, बल्कि स्वास्थ्य विभाग की कार्यप...