धनबाद, अगस्त 14 -- जोड़ापोखर। हेलो किड्स स्मार्ट स्कूल शालीमार में बुधवार को विद्यालय के द्वारा प्ले ग्रुप से यूकेजी तक के बच्चों के बीच कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने राधा कृष्ण के विभिन्न रूपों का प्रदर्शन किया। स्कूल के डायरेक्टर इरफान खान ने कहा कि नन्हे बच्चों का प्रदर्शन हृदय को छूने वाला है। बच्चों ने साक्षात भगवान श्री कृष्णा व राधा का दर्शन कराया। राधा कृष्ण बाल रूप सजा के कार्यक्रम का उद्देश्य भगवान श्री कृष्ण एवं राधा के बाल रूप की पूजा करना है और उनके प्रति श्रद्धा व्यक्त करना है और उनके बताए रास्तों पर चलना है। मौके पर शिक्षिका साबरा ,तारा ,निक्की, अंजलि, सोनम, शिनम, मनीषा, जया ,चांदनी ,आमना, हनी, सना, नंदिनी बच्चों के बीच मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...