धनबाद, जुलाई 21 -- जोड़ापोखर । हेलो किड्स स्मार्ट स्कूल शालीमार ग्राउंड में सेव ट्री ,सेव अर्थ (पेड़ बचाओ पृथ्वी बचाओ) का संदेश देने के लिए बच्चों ने कार्यक्रम आयोजित की जिसमें कक्षा वन और टू के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। स्कूल के प्रबंधक सह प्रधानाध्यापक इरफान खान ने बताया कि पेड़ बचाओ पृथ्वी बचाओ का नारा इस बात पर जोर देता है कि पेड़ों का अस्तित्व हमारी पृथ्वी के स्वास्थ्य और मानव अस्तित्व के लिए कितना महत्वपूर्ण है पेड़ों के बिना हम अत्यधिक प्रदूषण घटते प्राकृतिक संसाधनों पर एक अस्थिर परिस्थिति तंत्र का सामना करेंगे। सभी बच्चों ने अपने घर या आसपास के क्षेत्र में एक पेड़ लगाने का संकल्प लिया। साथ ही कम कागज का उपयोग करके रीसाइकलिंग करके पेड़ों को बचाने का मदद के बारे में भी बच्चों को बताया गया । शिक्षिका कनक सरिया ने कहा कि वृक्षारोपण...