मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, वसं। गुरुवार सुबह सात बजने को थे। मतदान के लिए बूथों पर मतदाता पंक्तिबद्ध हो ही रहे थे कि कंट्रोल रूम में शिकायतों की झड़ी लगनी शुरू हो गई। हेलो कंट्रोल रूम...यहां ईवीएम गड़बड़ है, वहां धांधली की जा रही है, वोट बहिष्कार किए जा रहे हैं, बूथ को लॉक कर मतदानकर्मी ही लंच करने निकल गए हैं। इन शिकायतों को लेकर वोटरों ने अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी। मॉक पोल में 65 ईवीएम को कहीं बैलेट यूनिट, कहीं कंट्रोल यूनिट तो कहीं वोटर वेरिफियेबिल पेपर ऑडिट ट्रेल की तकनीकी गड़बड़ियों के चलते बदल देनी पड़ी। सभी मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग की सुविधा थी। कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे का एंगल बदला हुआ था। शिकायत पर उसका एंगल ठीक किया गया। कर्मियों से फोन पर बातचीत करते हुए टेक्निकल फॉल्ट को ठीक किया जा रहा था या फिर मशीन...