पिथौरागढ़, फरवरी 21 -- मुनस्यारी। मुनस्यारी-हल्द्वानी व पिथौरागढ़ के बीच आज से हेली सेवा शुरू होने जा रही है। इससे चीन सीमा पर बसे लोगों के साथ ही पर्यटक भी उत्साहित हैं। आमजन का कहना है कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और विकास के लिए हेली सेवा का शुरू होना बेहद जरूरी था। इस सेवा के शुरू होने के बाद यहां से मैदानी क्षेत्रों की आवाजाही बेहद आसान हो जाएगी। साथ ही पर्यटन गतिविधियों में पंख लगेंगे। दरअसल थल-मुनस्यारी और जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क की बदहाली के कारण पर्यटक हिमनगरी से दूर होते जा रहा हैं। सड़क में बनें गड्ढों में वाहनों के फंसने से कई पर्यटक आधे रास्ते से वापस लौट चुके हैं। ऐसे में हेली सेवा शुरू होने से पर्यटक भी यहां आसानी से पहुंच सकेंगे। बुधवार को आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने हेली सेवा को लेकर आमजन से बातचीत की। लोगों ने इस सेवा...