देहरादून, जुलाई 2 -- चारधाम यात्रा के दौरान हेली सेवाओं के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सख्त मानक प्रचालन नियमावली (एसओपी) बनाने के निर्देश दिए। यात्रा के लिए दूसरे चरण की हेली सेवाएं सितंबर में शुरू होंगी। चारधाम यात्रा में हेली सेवा को लेकर सीएम आवास में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा,उड़ानों के बेहतर समन्वय और सुरक्षित संचालन के लिए देहरादून में एक कॉमन कमांड एंड कोऑर्डिनेशन सेंटर बनाएं। इसमें डीजीसीए,सिविल एविएशन,यूकाडा,आपदा विभाग,हेली ऑपरेटर कंपनी के अफसरों की तैनाती की जाएगी। बता दें कि रुद्रप्रयाग में बीते दिनों हुए हेली हादसे के बाद सीएम ने सचिव गृह की अध्यक्षता में एक समिति बनाने के निर्देश दिए थे। इस समिति की शुक्रवार को हुई बैठक के बारे में सचिव गृह शैलेश बगौली ...