रुद्रप्रयाग, जून 15 -- केदारनाथ में हेली दुर्घटना पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल और बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती और उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण ने भी गहरा दुख जताया है। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि रविवार को केदारनाथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मंदिर समिति में स्थिर वेतन पर कार्यरत रांसी निवासी 47 वर्षीय विक्रम सिंह रावत के असामयिक निधन पर मंदिर समिति के बदरीनाथ, केदारनाथ कार्यालय, ऊखीमठ, जोशीमठ एवं देहरादून सहित सभी विश्राम गृहों कार्यालयों में शोक व्यक्त किया गया। सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने शोक संतृप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। बदरीनाथ में आयोजित शोक सभा में बीकेटीस...