विकासनगर, जून 15 -- चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि हेली सेवाओं के संचालन में सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। उन्होंने हेली सेवा संचालित करने वाली सभी कंपनियों की सुरक्षा संबंधी पहलुओं की जांच कराए जाने की मांग प्रदेश सरकार से की है। रविवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह विकासनगर के एक होटल में मीडिया से वार्ता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खनन माफिया के खिलाफ सरकार के लोग ही आवाज उठा रहे हैं। हरिद्वार सांसद ने प्रदेश में अवैध खनन के मामले को लोक सभा में उठाया, जबकि यहां भाजपा के...