लखीसराय, सितम्बर 21 -- लखीसराय, हिंदुस्तान संवाददाता। शनिवार को एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर जिले में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। गांधी मैदान से लेकर केआरके विद्यालय मैदान तक प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए थे। प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत कई वरिष्ठ नेताओं के आगमन को ध्यान में रखते हुए हेलीपैड स्थल गांधी मैदान पर विशेष सुरक्षा घेरा बनाया गया था। योजना के अनुसार नेता हेलीपैड पर उतरने के बाद सुरक्षा घेरे में काफिले के साथ सम्मेलन स्थल पहुंचने वाले थे। इसको लेकर मजिस्ट्रेट की देखरेख में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। गांधी मैदान से केआरके मैदान तक पूरे मार्ग पर पुलिसकर्मी मुस्तैद थे। यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी, ताकि आम लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। का...