बागेश्वर, मई 30 -- पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के के नेतृत्व में शुक्रवार शाम मेलाडुंगरी हेलीपैड में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीआरएफ फायर फॉरेस्ट स्वास्थ्य विभाग जल संस्थान बम स्कॉट पुलिस पुलिस राजस्व की टीम मौजूद रही। एसपी ने कहा कि पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से बचने को तैयार है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह एक पूर्व अभ्यास है। मॉक ड्रिल् सफल रहा। जिसमें चार आतंकी थे। जिसमें से दो ढेर कर दिए और दो पकड़ लिए। मॉक ड्रिल में उप जिलाधिकारी प्रियंका रानी तहसीलदार निशा रानी नायब तहसील दार प्राची बहुगुणा सी ओ अजय साह, थानाध्यक्ष बैजनाथ प्रताप नगरकोटी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...