कटिहार, जुलाई 23 -- समेली, एक संवाददाता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोर शोर से चल रही है। मंगलवार को डीएम मनेश कुमार मीणा, डीडीसी अमित कुमार, एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी सहित पदाधिकारियों द्वारा स्वीकृत हेलीपैड निर्माण स्थल, राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से सटे कुरसेला थाना क्षेत्र के विषहरी स्थान के समीप पहुंचकर बेरिकेटिंग निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही प्रखंड मुख्यालय प्रतिमा अनावरण स्थल का जायजा लिया। विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्य पूरा करने हेतु कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आगामी 26 जुलाई को समेली प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रस्तावित अनूप लाल मंडल की आदमकद प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। मौके पर बीडीओ सत्येंद्र सिंह, अंचलाधिकारी प्रिय रंजन कुमार ,बीपीआरओ मोहम्मद हाशिम, प...