नई दिल्ली, अगस्त 14 -- सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं को लेकर दायर याचिका पर गुरुवार को केंद्र समेत अन्य पक्षों से जवाब मांगा। न्यायमूर्ति विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति संदीप मेहता की पीठ ने याचिका पर केंद्र, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) और उत्तराखंड सरकार समेत अन्य को नोटिस जारी किए। याचिकाकर्ताओं के वकील ने कहा कि चिंता कई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाएं होने को लेकर है, खासकर केदारनाथ की ओर। पीठ ने मामले की सुनवाई चार हफ्ते बाद के लिए निर्धारित की। पंद्रह जून को, केदारनाथ मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर खराब दृश्यता के कारण गौरीकुंड के जंगलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वाले सात लोगों में दो वर्षीय एक बच्चा और पायलट शामिल थे। तीस अप्रैल को ...