बरेली, मई 8 -- बरेली। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से बरेली की रहने वाली बुजुर्ग महिला और उनकी इंजीनियर बेटी की मौत हो गई। बुजुर्ग महिला पति की मौत के बाद से बेटी के पास मुंबई रहती थीं। बता दें कि उत्तराखंड में गंगोत्री से यमुनोत्री के बीच उत्तरकाशी में श्रद्धालुओं से भरा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई। इनमें आलमगिरीगंज की रहने वाली 79 वर्षीय राधा अग्रवाल और 56 वर्षीय उनकी बेटी रुचि अग्रवाल भी थीं। रुचि अग्रवाल केमिकल इंजीनियर थीं और 2504 ओडेसी 2 हीरानंदानी गार्डेंस पावई, मुंबई की रहने वाली थीं। दोनों की मौत की खबर बरेली पहुंची तो क्षेत्रीय पार्षद मुकेश सिंघल समेत तमाम लोग उनके घर जुट गए। राधा अग्रवाल के जेठ लक्ष्मण औतार अग्रवाल के बेटे उमंग अ...