प्रयागराज, फरवरी 26 -- प्रयागराज। पांच जनवरी को पोरबंदर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए शहर के लाल इंडियन कोस्टगार्ड के कमांडेंट सौरभ यादव को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने वीरता पदक से सम्मानित किया। यह अवार्ड सौरभ की पत्नी वासिता राव को रक्षामंत्री ने मंगलवार को दिल्ली में प्रदान किया। साकेत नगर धूमनगंज के रहने वाले कमांडेंट सौरभ इंडियन कोस्टगार्ड के उन तीन अफसरों में शामिल थे, जो हादसे में शहीद हुए। सौरभ के मामा अधिवक्ता गजेंद्र यादव बताया कि जीटी रोड से साकेत नगर मुख्य मार्ग को शहीद सौरभ यादव के नाम पर किए जाने का नगर निगम सदन की बैठक में घोषण हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...