चक्रधरपुर, जनवरी 23 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। प. सिंहभूम के सारंडा जंगल में गुरुवार सुबह मुठभेड़ की सूचना मिलते ही जिला से लेकर राज्य मुख्यालय रांची और दिल्ली के अधिकारी सक्रिय हो गये। सुबह दो हेलीकॉप्टर पहुंचे और सारंडा जंगल का कई फेरा लगाने के बाद लौट गये। इसके बाद सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के इलाकों में ड्रोन से निगरानी शुरू कर दी। सुरक्षाबल के जवान पूरे दिन ड्रोन कैमरे से नक्सलियों की घेराबंदी करते नजर आये। वहीं, ड्रोन कैमरे की जद में आनेवाले नक्सलियों के ठिकानों तक पहुंचने में लगे रहे। मुठभेड़ के बाद आस-पास के गांव कराये गये खाली : मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से आस पास के गांवों को खाली करा दिया गया। वहीं, मुठभेड़ वाले इलाके के आस पास के कई किमी के एरिया की घेराबंदी कर दी गयी। उन इलाकों में किसी को भी घुसने की अनुमति न...