रुद्रप्रयाग, मई 13 -- बदरीनाथ से शेरसी लौट रहे हिमालय हेली के हेलीकॉप्टर ने खराब मौसम के चलते राइंका ऊखीमठ में इमरजेंसी लैंडिंग कर दी। हालांकि एक घंटे बाद हेलीकॉप्टर ऊखीमठ से उड़कर सुरक्षित शेरसी हेलीपैड पहुंचा। मंगलवार को बदरीनाथ धाम से 6 यात्रियों को लेकर केदारघाटी अपने हेलीपैड पर लौट रहे हिमालयन हेली के हेलीकॉप्टर को खराब मौसम के चलते यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए राइंका ऊखीमठ मैदान में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। करीब 3 बजे हेलीकॉप्टर ने इमरजेंसी लैंडिंग की। खराब मौसम के चलते विजिबिलिटी कम होने के कारण पायल ने 6 यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऊखीमठ में लैंडिंग की। हेलीकॉप्टर सेवा के नोडल अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि मंगलवार को कई बार आसमान में बादल आते रहे। केदारघाटी में कई बार मौसम खराब हो रहा है। बदरीनाथ से लौट रहे...