पीयूष श्रीवास्तव, फरवरी 13 -- महाकुंभ की आभा लोगों को बरबस अपनी ओर खींच रही है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं। कुछ श्रद्धालु हेलीकॉप्टर बुक कर सीधे संगमनगरी ही नहीं पहुंच रहे बल्कि वाराणसी, चित्रकूट और अयोध्या भी जा रहे हैं। महाजाम और भारी भीड़ के कारण वाराणसी के 22 लोगों ने संगम स्नान के लिए हेलीकॉप्टर की सेवाएं लीं। उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड और फ्लाई ओला के सहयोग से प्रयागराज एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। यहां 35 हजार रुपये में एक व्यक्ति की बुकिंग हो रही है। श्रद्धालुओं को हेलीकॉप्टर से बोट क्लब हेलीपैड तक लाया जाता है। वहां से उन्हें बोट से संगम लाया जाता है। संगम स्नान के बाद उसी बोट से हेलीपैड लौटते हैं और फिर हेलीकॉप्टर से वापस एयरपोर्ट पहुंच जाते हैं।चा...