बिजनौर, जून 16 -- बिजनौर। तुष्टि ने रविवार सुबह अपने पिता अतुल विक्रम सिंह को फादर्स डे विश किया और बताया कि दर्शन ठीक से हो गए हैं कुछ देर बार हेलीकॉप्टर में सवार होंगे। तुष्टि की अपने पिता से यह आखिरी बात थी। इसके बाद किसी का उनसे संपर्क नहीं हुआ। तुष्टि ने नानी के साथ अपने पिता को फोटो भी शेयर किया था। हादसे की जानकारी होने पर नगीना से धर्मपाल सिंह के बेटे कमल कुमार के साथ उत्तराखंड पहुंचे वरिष्ठ अधिवक्ता आरिफ खान ने बताया कि परिवार के लोग बेहद दुखी हैं। दोनों भाई ईशान और गौरांश की हालत भी खराब है, उन्हें तुष्टि और विनोद देवी की मौत का यकीन नहीं हो रहा है। बताया कि गौरांश ने सुबह पिता को फोन किया तो पता चला कि तुष्टि ने उन्हें फादर्स डे विश किया है और जल्दी ही हेलिकाप्टर में बैठने वाले हैं। दोनों भाइयों को शाम तक यकीन नहीं हो रहा था कि...