बिजनौर, जून 16 -- बिजनौर। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ के पास गौरीकुंड क्षेत्र में हुए दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गए सात लोगों में बिजनौर निवासी नानी व नातिन भी शामिल है। हादसा इतना भयावाह था कि मृतकों की पहचान तक नहीं हो पा रही है। जिसके लेकर डीएनए टेस्ट से शिनाख्त के बाद शव परिजनों को सौंपेगे जाएंगे। रविवार की सुबह आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के दुर्घटना ग्रस्त हेलीकॉप्टर में सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों मे जिला बिजनौर के नगीना निवासी अधिवक्ता धर्मपाल सिंह की पत्नी विनोद देवी (66) व उनकी नातिन तुष्टि सिंह (19) निवासी रामबाग कालोनी भी शामिल है। सूचना के बाद विनोद देवी का पुत्र कमल कुमार एड़ शव लेने के लिए निकल गए। उनके साथ गए सीनियर अधिवक्ता आरिफ खान एड. ने कमल कुमार के मुताबिक बताया कि हादसे में शव बुरी तरह जल गए...