अंबेडकर नगर, जून 10 -- दुलहूपुर, संवाददाता। रफीगंज क्षेत्र में हेलीकाप्टर नुमा कार से दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा आकर्षण का केंद्र बन गया। दूल्हे की अनोखी कार को देखने के लिए के लिए ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। काफी देर तक यह मोडीफाई कार सेल्फी पॉइन्ट भी बना रहा। रविवार रात रफीगंज क्षेत्र के लवईया पलया निवासी स्व.रामप्रीत की बेटी किरन की शादी थी और सिद्धार्थनगर से बारात आयी थी, लेकिन बारात को खास बना दिया दूल्हे की उस अनोखी सवारी ने जो दिखने में किसी हेलीकॉप्टर से कम नहीं थी, मगर वह एक कार थी जिसे दूल्हा खुद चला कर अपनी दुल्हन लेने पहुंचा था। कार की बनावट और डिजाइन ने सबको चौका दिया। लोगों का कहना था कि उन्होंने ऐसी कार पहली बार देखी थी। कार देख कर ऐसा लगा मानो सड़क पर हेलीकॉप्टर उतर आया हो। यूं तो बारात में महंगी गाड़ियों को लेकर लोग आते है...