नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अब 83 साल के हो चुके हैं, लेकिन आज भी वर्क फ्रंट पर एक्टिव हैं। अमिताभ बच्चन आज भी शूटिंग सेट पर 12-15 घंटे तक काम करते हैं। कभी एंग्री यंग मैन नाम से मशहूर हुए अमिताभ बच्चन ने एक वक्त पर ढेरों एक्शन फिल्में की हैं और एक दौर ऐसा भी था जब उन्होंने वैसे एक्शन सीन किए हुए हैं, जिन्हें करने पर अक्षय कुमार को खूब तारीफें मिली थीं और वो खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर हुए थे। लेकिन उस वक्त शायद ही लोग जानते थे कि ये सीन अमिताभ बच्चन ने खुद किए थे।हेलिकॉप्टर से लटके थे अमिताभ कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में जब अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी एक साथ आए, तब रोहित शेट्टी ने अमिताभ बच्चन की उन फिल्मों और सीन्स का खुलासा किया, जिन्हें करते हुए अमिताभ बच्चन ने अपनी जान जोखिम में डाली थी। रोहित शेट...