बिजनौर, मार्च 3 -- देश भर में शादियों का सीजन चल रहा है। लोग अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए अलग-अलग तरह से खास इंतजाम करते हैं। कोई महंगी कार से बारात लगाता है, तो कोई स्पेशल कार्ड छपवाता है. लेकिन बिजनौर के कितरपुर में तो दूल्हे ने गजब ही कर दिया। वह अपनी दुल्हन को कार से नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर में बैठाकर लाया। दुल्हन को किसी महारानी जैसा फील कराया। पहली बार गांव में उतरे हेलीकॉप्टर को देखने के लिए सैकड़ों गांववालों की भीड़ उमड़ पड़ी। मोहल्ला लाडपुरा निवासी भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व मुख्य प्रबंधक बाबू जगराम सिंह के सुपुत्र सचिन सिंह टेंडेरिया की शादी थाना क्षेत्र नूरपुर के गांव छज्जूपुरा निवासी पूर्व निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस स्वर्गीय रामनाथ सिंह की सुपुत्री कामना सिंह के साथ शनिवार रात संपन्न हुई। रविवार सुबह दुल्हन अपने घर से विदा ...