नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और उनके स्वैग से तो हर कोई वाकिफ है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान एक बार हेलिकॉप्टर लेकर शूटिंग सेट पर पहुंच गए थे, लेकिन फिर बिना शूटिंग किए ही वहां से निकल गए। सलमान खान का किसी फिल्म में होना जहां उसके हिट होने की गारंटी माना जाता है, तो वहीं उनका सुपरस्टार एटिट्यूड मेकर्स के लिए मुश्किल भी खड़ी कर देता है। कुछ ऐसा ही हुआ था फिल्म 'दबंग' की शूटिंग के दौरान। चलिए जानते हैं यह पूरा किस्सा।पूरी कास्ट-क्रू का हुआ था दिन खराब फिल्म 'दबंग' की शूटिंग के दौरान सलमान खान पहले तो काफी देर तक उन्हें टालते रहे लेकिन फिर जब आए तो अगले दिन शूट करने की बात कहकर चले गए। लेकिन इसकी वजह से निर्देशक और बाकी पूरी स्टार कास्ट का दिन खराब हुआ। अभिनव कश्यप ने एक इंटरव्यू में बताया, "हम पंचगनी में श...